बिग ब्रेकिंग

महंगाई भत्ते के डेढ़ साल के एरियर को लेकर सबसे बड़ी खबर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरर्स के लिए बड़ी खबर है। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद देशभर के सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उन्हें उनके महंगाई भत्ते का डेढ़ साल का एरियर भी मिल जाएगा। हालांकि इस सवाल पर सरकार का कुछ और ही कहना है। सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए कोई बकाया पेमेंट नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का बड़ा नुकसान होगा।
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोकने का फैसला कोविड -19 के कारण लिया गया था ताकि सरकारी वित्तीय संसाधनों पर दबाव कम हो सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट को देखते हुए विभिन्न संभावित तरीकों से संसाधन जुटाना जरूरी था, जिसमें 01़04़2020 से 31़03़2021 तक 12 महीने की अवधि के लिए संसद सदस्यों के वेतन में 30: की कमी करना भी शामिल था। सीतारमण ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों का वेतन संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 में निर्दिष्ट समान दर पर है। चूंकि संसद सदस्यों को देय वेतन में 30: की कमी की गई केंद्रीय मंत्रियों का वेतन भी 30: कम कर दिया गया था। अधीनस्थ कर्मचारियों के संबंध में कोई वेतन कटौती या डीए कटौती नहीं की गई थी। उन्हें वेतन और डीए पूरा मिला। केवल डीए में अतिरिक्त वृद्घि को 01़01़2020 से 30,06़2021 तक रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार के 01 जुलाई 2021 से महंगाई भत्तेध्महंगाई राहत की किस्तें जारी कर दी हैं, जो दिनांक 01़01़2020, 01़07़2020 और 01़01़2021 से देय थीं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों,पेंशनभोगियों को जुलाई, 2021 से 28: की दर (17: की मौजूदा दर के ऊपर 11:) पर महंगाई भत्ताध्महंगाई राहत मिलेगी। 01़01़2020 से 30़06़2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की दर 17: पर रहेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिनांक 01़01़2020, 01़07़2020 और 01़01़2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की 3 किस्तों को रोकने के कारण 34402़32 करोड़ रुपए की रकम की बचत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!