जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर व तहसील परिसर स्थित ई-डिस्ट्रिक केन्द्र में बिजली जाते ही सभी काम
बाधित हो जाते है। इसके बाद बिजली आने पर ही काम शुरू होते हैं। जब तक बिजली न आए तब तक खाताधारकों को
बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। वहीं कर्मचारी लाइट आने का इंतजार करते रहते है।
शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे तहसील परिसर की बिजली गुल होने से ई-डिस्ट्रिक केन्द्र में काम ठप हो गया।
सुबह ई-डिस्ट्रिक केन्द्र खुलने से पहले ही लोग आय प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए लाईन में
खड़े थे। जब ई-डिस्ट्रिक केन्द्र खुला तो कर्मचारियों ने लाइन में खड़े लोगों को बताया कि लाइट आने के बाद ही प्रमाण
पत्र बनाने के लिए आवेदन कर पायेगें। लाइन में खड़े अनुज ने बताया कि गत गुरूवार को भी आय प्रमाण पत्र बनाने
आया था, लेकिन लाइन न होने की वजह से आवेदन नहीं कर पाये थे। शुक्रवार को भी ई-डिस्ट्रिक केन्द्र में लाइट न
होने के कारण काम ठप पड़ा था। उन्होंने बताया कि लाइट आने पर ही बड़ी मुश्किल से आवेदन कर पाये। यहीं हाल
बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर का भी रहा। दोपहर करीब 1 बजे डाकघर की लाइट गुल हो गई। जिस कारण
खाताधारकों के साथ ही अन्य काम कराने के लिए आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लाइट न होने
से डाकघर में कम्प्यूटर संबन्धी कामकाज ठप है। ऐसे में बिना कामकाज के बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
लगा रहे पोस्ट ऑफिस के चक्कर
बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में कभी सर्वर तो कभी पोस्टल आर्डर और टिकट न होने या रजिस्ट्री न होने से
लोगों को मायूस लौटना पड़ता है। शहर में बने अधितर कार्यालय में लाइट से काम होने के कारण लोगों को मायूस
होकर लौटना पड़ता है। आमिर ने बताया कि शुक्रवार को वह मुख्य डाकघर में रजिस्ट्री कराने गये थे, लाइट न होने के
कारण रजिस्ट्री नहीं कर पाये। उन्होंने बताया कि वह दो बार रजिस्ट्री करने गये, लेकिन लाइन न होने से मायूस लौटना
पड़ा। आमिर ने जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से इस बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि लाइट आने के बाद ही
रजिस्ट्री होगी। उन्होंने बताया कि बहुत जरूरी डाक भेजनी थी, इसलिए आज ही भेजना आवश्यक था।