बिजली गुल रहने से कारोबार प्रभावित
बागेश्वर। तहसील क्षेत्र की बिजली तीन घंटे गुल रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली पर आधारित लघु, सूक्ष्म उद्योग व कारोबार भी
प्रभावित हुए। पेयजल आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ा। क्षेत्रवासियों ने विभाग से कटौती पर रोक लगाने की मांग की। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे लाइट चले
गई थी। जिसके चलते व्यापारियों को अधिक दिक्कत हुई। बिजली पर आधारित सूक्ष्म और लघु उद्योग, आटा चक्की, धान चक्की आदि का कामकाज प्रभावित हुआ।
ऑनलाइन कारोबार, इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के काम पर भी असर पड़ा। शीतल पेय, आइसक्रीम आदि बेचने वाले व्यापारियों को भी दिक्कत हुई।
बिजली नहीं होने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश जोशी, दीपक सिंह, बसंत बिष्ट आदि ने बताया कि क्षेत्र
में अक्सर बिजली की अघोषित कटौती की जाती है। जिसके चलते व्यापारियों को अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने विभाग से बिजली कटौती कम कर
परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। इधर एसडीओ एसएस भंडारी ने कहा कि मानसून को देखते हुए बिजली लाइन में पड़ने वाले पेड़ों की लॉपिंग की जा रही
है। जिसके चलते कुछ घंटों के लिए बिजली गुल थी। विभाग ने दूसरी लाइन से कनेक्शन जोड़कर आपूर्ति सुचारू करा दी है।