बिजली की कटौती से कस्याली के उपभोक्ता परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बीते कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की कटौती से खासे परेशान हैं। गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने जल्द ही समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस समय कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है, जिस कारण लोग घरों में कैद है व पड़ रही गर्मी जहां लोगों के लिए और मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं। भाजपा के जिला मंत्री चण्डी प्रसाद कुकरेती ने कहा कि सब स्टेशन कस्याली से नालीखाल, सिमलना, पौखाल, भंवासी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है। सब स्टेशन कस्याली से विद्युत आपूर्ति की जाने वाली अधिकांश लाइनों पर काफी लंबे समय से बहुत बड़ी मात्रा में विद्युत कटौती की जा रही है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विगत 10 मई से लगातार दिन के समय भिन्न-भिन्न चरणों में चार से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लॉकडाउन के कारण सभी लोग घर में है। वहीं छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन बार-बार लाइट जाने से बच्चोें की पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्युत कटौती के कारण बिजली न आने से गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के कारण घर में ही रहना पड़ रहा है बाहर खुले में कही बैठ भी नहीं सकते है और दिन की बिजली कटौती और आफत बनी हुई है। विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। उन्होंने विद्युत विभाग से सब स्टेशन कस्याली से विद्युत आपूर्ति की जाने वाली सभी लाईनों का जांच कराकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।