बाइक चोरी में तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने तीन युवकों को चोरी की आठ मोटर साइकिलों के आरोप में बिहारीगढ़ रोड आनेकी हेत्तमपुर से गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने शनिवार को सिडकुल थाने में पत्रकार वार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। एक बाइक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र और दो सिडकुल थाने क्षेत्र से चुराई गई थी। तीनों ही मामले थानों में दर्ज हैं। अन्य बाइक कहां से चोरी हुई हैं, पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद तीनों युवकों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी वाया बिहारीगढ़ रोड से हेतमपुर स्थित पुल पर बाइक चोरी करने वाले युवक आ रहे हैं। चेकिंग होते देख बाइक सवार युवक बाइक पीछे मोड़ने लगे। पुलिस ने शक होने पर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। दो युवक मुजफ्फरनगर और एक शामली का निवासी है। आरोपियों की निशानदेही पर सिडकुल की झाड़ियों से छह मोटर साइकिल और एक स्कूटर बरामद हुआ है। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अमित कुमार (24) पुत्र तेजपाल निवासी ओन्ली माजरा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, विपुल त्यागी (26) वर्ष पुत्र अभिमन्यु त्यागी निवासी ग्राम गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और रविंद्र (19) वर्ष पुत्र नकली सिंह निवासी रंगाना थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।