बाईक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
नई टिहरी। बीती देर शाम को ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्यासी के समीप अपराह्न एक बाइक कौड़ियाला से ऋषिकेश जाते हुए सड़क पर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक में दो लोग सवार थे। दुर्घटना में पंजाब के लुधियाना के डुंगरिया के रहने वाले हरवंश सिंह (30) पुत्र गुरु नाम की ऋषिकेश ले जाते हुये रास्ते में मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया की लुधियाना के डुंगरिया के रहने वाले दीपक सिंह (31) पुत्र रमेश लाल को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की जानकारी परिजनों का दे दी गई है।