बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
चम्पावत। टनकपुर में दोपहर को एक बाइक और ई-रिक्शा की जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक खटीमा से टनकपुर आए बाइक सवार दो युवकों की मुख्य बाजार में ई-रिक्शे से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए। ई-रिक्शा चालक की मदद से दोनों घायल संतोष और लाल सिंह निवासी चकरपुर को संयुक्त अस्पताल टनकपुर ले जाया गया। जहां दोनों का उपचार किया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि एक घायल युवक को गभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे को घर भेज दिया है।