608 ग्राम स्मैक संग बाइक सवार गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने अवैध 608 ग्राम स्मैक के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्मैक यूपी के फतेहगंज पश्चिम बरेली से लेकर किच्छा में सप्लाई देने आया था। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत 60 लाख अस्सी हजार रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीती शुक्रवार रात्रि पुलभट्टा पुलिस ग्राम पंतपुरा- अंजनिया मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान ग्राम नौडांडी की ओर से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के रोकने पर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 608 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन व 1150 रुपये नगद बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान निवासी मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली बताया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम से स्मैक लेकर आया है। उसे यह स्मैक सिरौलीकलां किच्छा में शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बरामद स्मैक की कीमत साठ लाख अस्सी हजार रुपये बताई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के बयानों के आधार सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी बाईक सीज कर उसके खिलाफ एनडीपीएक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट, एसआई पवन जोशी, एसआई पंकज कुमार, हेका़ धरमवीर सिंह, हेका़ फिरोज खान, का़ महेन्द्र सिंह बिष्ट, चारू पन्त रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *