ट्रैक्टर की टक्कर से बाइकसवार की मौत
काशीपुर। ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। केलाखेड़ा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव शीतपुरी, बेरिया चौकी, केलाखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह (28) मंगलवार की देर रात गांव कल्याणपुरी में अपनी बहन के घर जाने के लिए बाइक से निकला था। गांव माला फार्म के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर व उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने अर्जुन को सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। अर्जुन की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना इंचार्ज भुवन जोशी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रली और बाइक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।