सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
काशीपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार देर शाम सुभाष नगर निवासी सुनील यादव (40) बाइक से अपने पैतृक गांव ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम पंडितपुर जा रहा था। गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक सुनील खेतीबाड़ी का काम करता था।
चौती मेले में मिला अज्ञात शव
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के चौती मेला मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास अज्ञात का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 45 वर्ष के आसपास है। कहा शव को मोर्चरी में शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।