बिना सिंचाई के किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी: मेयर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम क्षेत्र में खस्ताहाल सिंचाई नहरों एवं गूलों की अभी तक मरम्मत न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना सिंचाई के किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी। बगैर सिंचाई की सुविधा दिये ही किसानों की आय कैसे दोगुना होगी। मेयर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की नहरें और गूलें पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रखी है, कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी नहरों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री को प्रेषित पत्र में कहा कि वर्तमान में कोटद्वार भाबर में सिंचाई की नहरों एवं गूलों की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। जगह-जगह क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों एवं गूलों से किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। आगामी माह में धान की बुआई एवं रोपाई का कार्य शुरू होने वाला है, लेकिन सिंचाई नहरों एवं गूलों की मरम्मत न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने कहा कि एक ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों को सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। महापौर ने प्रदेश के सिचांई मंत्री से किसानों को राहत देने के लिए क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों एवं गूलों की तत्काल मरम्मत करने के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त करवाने की मांग की है। महापौर ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से भी नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निबटने एवं वार्ड नं0 26 में कच्ची नाली से आ रहे पानी की निकासी सुखरो नदी में करने की योजना में सहयोग करने को कहा है।