जागर गायिका पम्मी नवल सहित नौ को बीना स्मृति सम्मान
चमोली । शुक्रवार को ब्लाक सभागार में स्व़ बीना स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण, लोक संस्ति, शिक्षा, पत्रकारिता सहित अन्य सामाजिक क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले स्वयं सेवियों को स्व़ बीना स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्व़ बीना स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की वरिष्ठ चिकित्सक डा़ उमा शर्मा ने किया। दीप प्रज्जवलन के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में जीजीआईसी और जीआईसी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में ऊषा आर्य प्राथमिक विद्यालय सुनाली, पर्यावरण के क्षेत्र में मनोज सती लंगासू और बख्तावर सिंह, लोक संस्ति पम्मी नवल, पत्रकारिता के क्षेत्र में रुद्रप्रयाग में ओमप्रकाश बहुगुणा, महिला अधिकार और जनजागरूकता में शिव नारायण किमोठी, बाल अधिकारों के लिए कार्य कर रही छिनका की सीमा असवाल, स्कूली लोक संस्ति में शिशुपाल जीआईसी गोपेश्वर, रमाकांत तिवारी डीएफओ अलकनंदा को वन पंचायतों ग्रामीणों में जनसहभागिता के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोपेश्वर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा़क केएस कठैत को स्व़ बीना स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में समाजसेवी उद्घव देवली की हिमालय की गोद से और जल का समाज शास्त्र पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया। फाउंडेश्न के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि साल 1999 में 12 मई को जंगल को आग से बचाने के लिए बरतोली की बीर बाला बीना ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। जिसके बाद हर वर्ष फाउंडेशन इस कार्यक्रम को आयोजित करता है। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिपंस लक्ष्मण बिष्ट, अंजना देवी, भुवन नौटियाल, डा़ एपी हटवाल, बार संघ के अध्यक्ष रविंद्र पुजारी, जगदीश पुरोहित, महाविद्यालय के डा़ आरसी भट्ट, आरएल आर्य, गणेश शाह, चेतन मनोड़ी आदि मौजूद थे।