कई माह से 9 स्कूलों की बायोमैट्रिक मशीन खराब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भले ही शिक्षा विभाग ने सभी इंटर व हाईस्कूलों के विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से हाजरी लगाने का आदेश जारी किया हो, लेकिन बीरोंखाल ब्लॉक के नौ स्कूलों में कई महीनों से बायोमैट्रिक मशीन खराब हैं। बीईओ में सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्यों को तत्काल बायोमैट्रिक मशीन ठीक कराने के निर्देश जारी किए हैं।
बीरोंखाल खण्ड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज ने बताया कि जीजीआईसी बीरोंखाल, राइंका बेदीखाल, बैजरों, बाडाडांडा, सुन्दर नगर, हाईस्कूल भमरईखाल, जिवई, चौपताखाल, देवीखाल कोठा के विद्यालयों की बायोमैट्रिक मशीन महीनों से खराब हो रखी हैं। इस पर उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को तत्काल मशीन ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बीईओ ने कहा कि अप्रैल माह से सभी स्कूलों की हाजरी बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी साथ ही सभी कर्मचारियों को अपनी उपस्थित बीईओ कार्यालय में देनी होगी तभी उनका वेतन निकाला जाएगा।