कोटद्वार में फरवरी माह में होगा बर्ड फेस्टिबल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आगामी फरवरी माह में कोटद्वार में बर्ड फेस्टिबल के आयोजन के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों और सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर तैयारियों को संपादित करने के दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बर्ड फेस्टिवल में आने वाले प्रोफेशनल बर्ड वाचर, सामान्य बर्ड वाचर, स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों का प्रतिभाग करवाने व स्कूली बच्चों सहित आगन्तुकों को बर्ड वाचिंग करवाने, बर्ड फेस्टिवल में बर्ड के संसार से जुड़ी प्रदर्शन और मूवी दिखाने के संबंध में होमवर्क करने को कहा।
डीएम ने सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों, बर्ड वाचिंग के तकनीकी और अनुभवी लोगों को कोटद्वार में बर्ड फेस्टिवल को भव्य तरिके से मनाये जाने तथा लोगों को पक्षियों के प्रति अधिक जानकारी और जागरूकता प्रदान करने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सदस्यों को आपसी समन्वय से आयोजन और आयोजन के दौरान रखे जाने वाले तीन दिवसीय इवेन्ट की रूपरेखा तैयार करने, इस संबंध में व्यापक होमवर्क करते हुए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार नये बर्ड वाचिंग गाइड तैयार किये जाए, बर्ड फेस्टिवल की डॉक्यूमेन्ट्री और फोटोग्राफी करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसको अपलोड किया जाए, ताकि लोगों की चिड़ियों के संसार के बारे में अधिक जागरूकता बढ़े तथा कोटद्वार आसपास के बर्ड बाहुल्य क्षेत्र से परिचय भी हो जाय। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार को निर्देशित किया कि वन विभाग के मानक के अनुरूप बर्ड फेस्टिवल और बर्ड वाचिंग से संबंधित जितनी भी गतिविधियां संपादित की जा सकती हैं उनको एक्टिविटिज में शामिल करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ दिनकर तिवारी, आयुक्त नगर निगम कोटद्वार वैभव गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित अजय खंतवाल, राजीव बिष्ट, शैवाल रावत, कुंवर अजय सिंह, एस बंसल व अन्य संबंधित सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।