जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट कोटद्वार के तत्वावधान में 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
मंगलवार को शैलशिल्पी विकास संगठन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमलचौड़ की पूर्व प्रधानाध्यापिका आशा खंतवाल ने कहा कि संविधान निर्माता डाक्टर अम्बेडकर ने “पे बैक टू सोसायटी” के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया था। इसी विचार पर चलकर अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सबको एक-दूसरे के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर 40 जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए गए। यह कम्बल अजय खंतवाल मुख्य प्रबंधक इंडियंन बैंक करनाल के सौजन्य से दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार व संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने किया। इस मौके पर समाजसेवी सत्य प्रकाश थपलियाल, चक्रधर शर्मा “कमलेश “, कैप्टन पीएल खंतवाल, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, अमेरिका सिंह, विकास आर्य, हर्ष कुमार, प्रभु दयाल आदि मौजूद रहे।