भाजयुमो और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों को सम्मानित किया
नैनीताल। कोरोना महामारी में दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टरों को आज कोटाबाग के भाजपा युवा मोर्चा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शॉल-ओढ़ाकर और बुके भेंटकर सम्मानित किया। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नानू मेहरा ने कहा कि हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व स्टाफ रात दिन कोरोना जैसी महामारी में घर से अलग रहकर ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल, डॉक्टर सलीम अंसारी, डॉ. गौरव अरोरा को शॉल ओढ़ाकर और फूल मालाओं के साथ स्वागत कर हौसला अफजाई की। स्वागत करने वालों में विनोद पांडे, हेमंत कुमार, चंदू बधानी आदि शामिल रहे।