प्रदेश में पलायन के लिए भाजपा, कांग्रेस जिम्मेदार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के सिमलचौड़ में बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौ. शीशपाल ने प्रदेश में हो रहे पलायन के लिए भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में रामवीर चौहान को पार्टी का महानगर अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया।
गुरुवार को कोटद्वार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौ. शीशपाल का कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत सिम्मलचौड़ में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद प्रदेश वासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, भाजपा व कांग्रेस ने सत्ता में पहुंचकर केवल जनता का शोषण किया। नतीजा, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ों से लगातार पलायन जारी है। रोजगार की तलाश में उत्तराखंड के युवा बड़े शहरों में भटक रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए बसपा की नीति एवं विचारधार कारगर है। जिलाध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि पहाड़ की मूल समस्याओं के लिए जल्द ही बसपा सड़क पर उतरकर आंदोलन चलाएगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव डा. नाथीराम, मदन पाल, डा. मनीराम, अनिल देवरानी, जयेदेव सिंह, मिथलेस कुमार, नैन सिंह, बलकरन सिंह, प्रभुदयाल, सतेंद्र चौपड़ा आदि मौजूद रहे।