-डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया कार्यक्रम
-बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने देश के प्रथम कानून मंत्री एवं प्रख्यात शिक्षाविद भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि रामलीला मैदान झंडीचौड़ में मनाई। इस अवसर पर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म एक दलित परिवार में सन् 1891 में हुआ था। उनकी मृत्यु छह दिसंबर 1956 को हुई थी। बाबा साहब एक महान समाज सुधारक थे। समाज में गरीब, दलित एवं महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया। महिलाओं को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाने से लेकर सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था बाबा साहब की देन है। इस मौके पर जगत सिंह सौन्द, बीरेंद्र भारद्वाज, गबर सिंह, राजीव डबराल, विनोद धूलिया, नवल किशोर, अनिल गौड़, सतेंद्र, कुबेर जलाल, सुरेश शर्मा ,देवेन्द्र गुसाईं आदि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।