खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने में फेल है भाजपा सरकार : यशपाल आर्य

Spread the love

 

हल्द्वानी । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। आर्य का कहना है कि पहाड़, तराई, भाबर क्षेत्रों में सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हैं। गूलों की मरम्मत भी नहीं हुई। नहरें सूखी हैं और नलकूप खराब हैं। वहीं सरकार दावा कर रही है कि सूखे की स्थिति नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें खेती-किसानी पर जोर दे रही हैं, मगर खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के मोर्चे पर पूर्ण रूप से फेल है।
मीडिया को जारी बयान में यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कुल षि क्षेत्रफल 6़90 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष 3़29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र ही सिंचित है। साफ है कि फसल उत्पादन में बढ़ोतरी और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए खेतों तक सिंचाई का पानी मुहैया कराना सबसे बड़ी जरूरत है। गूलों के निर्माण में अनियमितताएं, सूखे स्रोत से योजना बनाने, एक ही गूल का कई-कई बार निर्माण करने जैसे मामले लगातार सामने आ रहे है। इससे साफ है कि सरकार की नीति और नीयत में कहीं न कहीं खोट है। आर्य ने कहा कि 17, 18 और 19 अक्तूबर को आपदा के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। कई सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं। लेकिन इनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने आज तक बजट जारी नहीं किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *