भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया स्थानीय उत्पादों को खरीदने का संकल्प
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर विकास पुस्तक का किया विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल द्वारा उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर विकास पुस्तक का विमोचन किया गया है। साथ ही प्रत्येक बूथ के लिए कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र भी दिये गये।
भाबर मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी ने विकास पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के आहन पर आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति हेतु, राष्ट्रीय एकता की भवना, लोकतंत्र के मूल्यों समतामूलक समाज के निर्माण, सर्वधर्म समभाव व मूल्य आधारित राजनीति को समाज में प्रोत्साहित करने, देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने, लोकल उत्पादों को खरीदने, कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला ने कहा कि विकास के तीन साल, बातें कम काम ज्यादा नाम से प्रकाशित पुस्तक में सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का विवरण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र्र ंसह रावत के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। प्रदेश सरकार सभी को ध्यान में रखकर योजना बना रही है। महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि भाबर मंडल के 78 वार्डाें में दो हजार पुस्तकों एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन हजार पत्रों को कार्यकर्ता वितरित करेगें। साथ ही प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेगें। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज पांथरी, भाबर मंत्री प्रकाश बलोदी, संतोष डुकलान, शुभम, नितिन आदि उपस्थित रहे।