भाजपा नेता पर लोगों के रुपये ऐंठने का अरोप लगाया
रुद्रपुर। रम्पुरा बस्ती में लोगों ने एक भाजपा नेता पर चिटफंड बैंक के नाम पर लोगों का पैसा ऐंठने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता को बुलाकर पूछताछ की और जल्द ही बकाया वापस करने के आश्वासन पर छोड़ा। पिछले दिनों रम्पुरा बस्ती के लोगों ने एक भाजपा नेता पर मिनी बैंक खोलकर पैसा ऐंठने की शिकायत कोतवाली पुलिस में की थी। सोमवार को शिकायतकर्ताओं ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात की और मामले से अवगत कराया। एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता को कोतवाली बुलाकर शिकायती पत्रों के बारे में जानकारी ली। पता चला कि कुछ लोगों ने बैंक से लोन लिया था और किस्त नहीं लौटाई थी। बावजूद कुछ बकायेदारों का बकाया लौटा दिया गया तो कुछ का बकाया बचा हुआ है। इस पर भाजपा नेता के जल्द पैसे लौटाने के आश्वासन के बाद पुलिस ने हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया।