भाजपा नेता चुघ ने की केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री से मुलाकात –
रुद्रपुर। काठगोदाम से अमृतसर रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर तराई भाबर होने की वजह से कारोबार व आस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अमृतसर का सफर करने के लिए लंबी यात्रा करने को विवश है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।