भाजपा महिला मोर्चा का डक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप

Spread the love

रुद्रपुर। भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने सीएमओ को ज्ञापन भेजकर सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक पर बच्चे के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। महिलाओं ने चिकित्सक पर मरीज के उपचार एवं तीमरदारों से अभद्रता करने की भी शिकायत की है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मोहनी पोखरिया के नेतृत्व में उप जिला चिकित्सालय पहुंची महिलाओं ने प्रभारी सीएमएस ड़वीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी सावित्री कन्या के बेटी और दामाद अपने दस वर्षीय पुत्र को लेकर अस्पताल आए थे। जिसे देखने के बाद सोमवार को आने के लिए कहा। सावित्री कन्याल जब 31 अक्तूबर को अपने नाती लेकर अस्पताल आई तो इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उनसे अभद्रता कर कमरे से बाहर निकालने को कहा सरकारी अस्पताल में उपचार नहीं होने पर वह नाती को लेकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंची। जहां नाती की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। महिलाओं ने चिकित्सक के विरुद्घ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सावित्री कन्याल, लीलावती राणा, धाना भंडारी, इंद्रा चंद, विमला मुडेला, विमला बिष्ट, जानकी पांडे, अंजू देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *