भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर धरना दिया
काशीपुर। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। रुद्रपुर में भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर व्यापारी पहुंचे और विरोध में धरना दिया। व्यापारियों के मुताबिक कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सब बंद है। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। दो साल से कारोबार पटरी पर नहीं लौटा है। सरकार व्यापारियों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है। व्यापारियों ने कहा कि बाजार बंद होने से बैंक का ब्याज व बिजली बिल बढ़ता रहा है। व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। आय का जरिया ठप होने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन से पहले सरकार से गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खोलने की मांग की गई थी, मगर सुनवाई नहीं हुई। आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कुछ समय तक बाजार खोलने की मांग की। उन्होंने सरकार पर समस्या की अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही चेताया कि यदि मांग पर जल्द गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री से समस्या से अवगत कराने का भरोसा दिलाया। धरना देने वालों में सतपाल ठुकराल, बल्लू अरोरा, संजय जुनेजा आदि शामिल थे।