भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, पीएम मोदी का सिखों से लगाव राजनीतिक नहीं बल्कि देशभक्ति के कारण, सीएए का भी किया जिक्र
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिख समुदाय से लगाव देशभक्ति का प्रभाव है, न कि यह एक राजनीतिक है। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में एक पुस्तक विमोचन में बोलते हुए नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अन्य देशों में सताए गए सिखों को अब नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पारित होने के कारण भारत में कानूनी पहचान मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय की कई लंबित मांगों को पूरा किया है। उन्हें सिखों और सिख धर्म की गहरी समझ है और देश के लिए उनके साहस और बलिदान के लिए बहुत स्नेह और सम्मान है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोलते हुए नड्डा ने सिखों की विभिन्न लंबित मांगों का उल्लेख किया, जिसमें कई समुदाय के सदस्यों को काली सूची से हटाना शामिल था। नड्डा नमे कहा कि मोदी सरकार ने इन सब चीजों को पूरा किया है।
इस दौरान नड्डा ने पीएम मोदी के साथ अपने पुराने राजनीतिक जुड़ाव का जिक्र किया। जब वह पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी हुआ करते थे। भावनाओं में बहते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी का सिखों से लगाव राजनीतिक नहीं है, बल्कि उनकी देशभक्ति, देश और सिखों के बलिदान के कारण है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने श्नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और कुछ राजनेताओं ने इसे लेकर काफी शोर भी मचाया था।श्
नड्डा ने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीतिक शोर मचाने वाले राजनेता राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को नहीं समझते हैं। क्या वे जानते हैं कि अफगानिस्तान में कभी 50,000 से अधिक सिख परिवार थे जो अब 2,000 से कम हो गए हैं। वे सिख भाई कहां जाएंगे़. ़वे सिख भाई जो भारत आए, वे क्या करेंगे। नड्डा ने आगे कहा कि वे सीएए के कारण अपनी उचित कानूनी पहचान का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, जो सिख आजादी के बाद पाकिस्तान से आए और जम्मू-कश्मीर में बस गए, उन्हें अनुच्टेद 370 के निरस्त होने के बाद उनका उचित कानूनी दर्जा मिला है।