भाजपाई बोले आपदा प्रभावितों को नहीं मिल रही मदद
नैनीताल। मंगोली खमारी निवासी गीता मेहरा ने डीएम को पत्र देकर बीती बरसात में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए उनके भवन के पुननिर्माण में मदद की गुहार की है। कहा है कि वह एक गरीब विधवा महिला हैं तथा बीपीएल कार्डधारक हैं। पति का काफी पहले देहांत हो गया। बीते वर्ष अक्तूबर में आई आपदा में उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम कार्यालय से आपदा पीड़ित की मदद नहीं हुई है। आवेदन के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीएम कार्यालय से जवाब मिला कि संबंधित आवेदन प्रक्रिया में है।