भाजपा करेगी बूथ पर दो और शक्ति केंद्र पर चार स्वयं सेवक नियुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में व्यापार मंडल सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्येक बूथ पर दो और शक्ति केंद्र पर चार स्वयं सेवक नियुक्त करेगी। ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर लोगों को कोरोना के प्रोटोकाल के बारे में समझाएंगे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसका इलाज कैसे होना चाहिए और उसे कहां ले जाना चाहिए इसकी व्यवस्था भी ये स्वास्थ्य स्वयं सेवक करेंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कंडवाल ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर दो स्वयं सेवक एवं प्रत्येक शक्ति केंद्र पर चार स्वयं सेवक कार्यकर्ता नियुक्त करेगी, जो समाज में कोरोना की तीसरी संभावित लहर के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे व जनता को सहयोग करेंगे। कार्यशाला में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. सुनील शर्मा ने कोरोना से बचने के संभावित उपायों के बारे में बताया। डॉ. घनानन्द शर्मा ने कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला संयोजक हरि सिंह पुंडीर, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, कार्यशाला संयोजक पंकज भाटिया, बीना रावत, पूनम थपलियाल, राकेश मित्तल, विनय शर्मा, बृजपाल राजपूत, संगीता सुंदरियाल, अर्चना शर्मा, मानेश्वरी बिष्ट, सुरेंद्र बिजल्वाण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।