भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया गरीब कल्याण अन्न योजना दिवस
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीब कल्याण योजना दिवस मनाया। इसके तहत भाजपा जिला महामंत्री और थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सभापति विकास तिवारी द्वारा ज्वालापुर स्थित सस्ते गल्ले की राशन की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास तिवारी ने कहा कि आजाद भारत के बाद देश की गरीब कल्याण योजना पहली ऐसी योजना है। जिससे 80 करोड़ जनता सीधे-सीधे लाभान्वित हो रही है। कोरोना काल में इस योजना का जितना लाभ आम जनता को और गरीबों को मिला है। उसके लिए देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना धन्यवाद ज्ञापित करती है। कार्यक्रम के तहत जनपद के रुड़की, लक्सर एवं कई स्थानों पर भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मुफ्त राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजीव त्यागी, कमल शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, मोहित कुमार, मनोहर सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। गौरतलब है कि 31 मार्च को समाप्त हो रही गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि का विस्तार करते हुए केंद्र सरकार ने अगले 6 महीने तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण का फैसला किया है।