भाजयुमो ने शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन सहायता केन्द्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय युवा मोर्चा की ओर से तीन दिवसीय कोविड-19 वैक्सीन सहायता केन्द्र राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में शुरू किया गया है। शिविर 17 मार्च तक चलेगा।
इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरव नौटियाल ने कहा कि पूरे जिले में कोविड-19 वैक्सीन सहायता केन्द्र शुरू किये गये है। जो वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता को प्राथमिकता प्रदान करेगा एवं यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति बेस अस्पताल आने में असमर्थ हो तो उसकी सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि सेवा ही संस्कार है, जहां भी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण हो रहा है वहा युवा मोर्च के कार्यकर्ता सहायता शिविर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का काम करेंगे कि अधिक से अधिक व्यक्ति पंजीयन कराकर कोविड वैक्सीन लेकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दे। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज, जिला मंत्री मनीष आर्य, नगर अध्यक्ष अतुल डोबरियाल, भाबर मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाण्डे, जिला मीडिया प्रभारी रजत मेहरा, विवेक सती, दीपक पोखरियाल, मंदीप रावत, नितिन रावत आदि मौजूद थे।