नई टिहरी में भाजयुमो ने बाइक रैली की
नई टिहरी। मोदी की केंद्र सरकार के आठ साल की विकास तीर्थयात्रा सफलता पूर्वक पूरी करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बाइक रैली को टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई।
इस मौके पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि पीएम मोदी ही भारत को आध्यात्मकि व आर्थिक ताकत बनाएंगे। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे। देश-दुनिया में लोहा मनवाने के साथ ही देश के विकास को अहम योजनाओं को जमीं पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सफलता पूर्वक विकास के आठ साल पूरे किए हैं। जिससे देश का हर तबका खुश है। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व गरीबों के बीच मोदी का क्रेज निरंतर बढ़ता जा रहा है। युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विपुल मैंदोली ने कहा कि जिस तरह से मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य विकास कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब देश विकास के चरम पर होगा और देश आर्थिक शक्ति बनेगा। इस मौके पर पंकज बरवाण, मनोज उनियाल, संदीप चमोली सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।