अपराधों पर अंकुश लगाने को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसपी सिटी को ज्ञापन
हरिद्वार। भाजयुमो के सप्ताषि व कनखल मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री विदित शर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार को ज्ञापन देकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस दौरान विदित शर्मा ने कहा कि हरिद्वार शहर विश्व प्रसिद्घ धार्मिक पर्यटक स्थल है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कार्यो के लिए हरिद्वार आते हैं। लेकिन आपराधिक घटनाओं की वजह से हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए। भाजयुमो सप्ताषि मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए पुलिस को शहर में सत्यापन अभियान चलाना चाहिए। चंद्रकांत पांडे ने कहा कि शहर में नशे के साथ-साथ अनलाइन सट्टे का कारोबार भी बड़े स्तर पर चल रहा है। कनखल मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा ने कहा कि शहर में देह व्यापार के मामले लगातार बढ़घ् रहे हैं। पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाना चाहिए। एसपी सिटी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कदम उठा रही है। अपराधों की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोगी भी लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपांशु विद्यार्थी, रामवतार शर्मा, सतनाम सिंह, अंकुश भाटिया, गौरव शर्मा, दिनेश पांड,े विनय त्रिवाल, दिवेश मंगवाई, दीपक चौहान, कमल गुप्ता, सनी गिरी, विकास शर्मा आदि शामिल रहे।