काला फीता बांधकर जताया विरोध
नईटिहरी। एनएचएम संविदा कर्मियों ने मांगों को लेकर और सरकार की उदासीनता पर काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। एनएचएम संविदा कर्मियों के अनुसार कोरोना काल में वह जान जोखिम डाल कोरोना से जुड़े सभी कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे रहे हैं। बाबजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी किये है। ऐसे में वह आंदोलन को मजबूर हैं। सीएचसी हिंडोलाखाल व सीएचसी बागी में एनएचएम संविदा कर्मी ही कोरोना से जुड़े हर काम संभाले हुए हैं। एनएचएम के तहत कार्यरत डॉ. नूतन चंद्र पांडे जहां क्षेत्र में वैक्सीनेशन का जिम्मा संभाले हैं, वहीं हिंडोलाखाल में नियुक्त डॉ. आशीष असवाल ब्लॉकभर के कोरोना संक्रमित की जिम्मेवारी लिए हैं। जबकि एनएचएम से जुड़े अन्य संविदा कर्मी कोरोना का प्रमुख कार्य देख रहे हैं। एनएचएम कर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रवि रमोला की अगुवाई में इससे जुड़े करीब 12 कर्मियों ने यहां शुक्रवार को विरोध जताते हुए काला फीता बांधकर काम किया। जिसमें रवि रमोला, अजय नेगी, प्रियंका, मुन्नी देवी, ज्योति नौटियाल, शीशराम सकलानी, भागवत रतूड़ी, बलबीर सिंह आदि शामिल रहे।