धधक रहे सीमांत के जंगल
पिथौरागढ़(सं)। भारत नेपाल सीमा से लगे जुलाघाट सांगड़ी के सिविल जंगल गुरुवार को भी धधकते रहे। वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों में फैली आग को काबू करने के लिए मशक्कत कर रही है। जंगलों में लगी आग के कारण हजारों हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक हो चुकी है। गुरुवार को मूनाकोट के किल्ल, बडालू, टाकुला, तड़ीगांव सहित सीमा पर स्थित जुलाघाट सांगड़ी के जंगल जलते रहे। इससे चीड़, बांज सहित अन्य पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगलों की आग से चारों ओर गहरा धुंआ फैला हुआ है। सामाजकि कार्यकर्ता रमेश चंद ने बताया कि आग प्राकृतिक नहीं होकर असामाजिक तत्वों ने लगाई है। उन्होंने वन विभाग से तंगलों में लगी आग को शीघ्र बुझाने की अपील की है। कहा कि अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं किया गया तो क्षेत्र के जंगल जलकर खाक हो जाएंगे।