ब्लॉक प्रमुख ने किया टीन शेड का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत चमोलीगांव में द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने क्षेत्र पंचायत विकास निधि से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि चमोलीसैंण स्थित शमशान काली मंदिर में श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। भक्तजनों को धूप वर्षा में काफी परेशानी होती थी। ग्रामीणों को परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रपंचायत निधि से टिन शेड का निर्माण कार्य करवाया गया। जिससे कि भक्तजनों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर काली मन्दिर के पुजारीर वीरेन्द्र प्रताप द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी भक्तजनों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, प्रधान चमोलीगांव मीना देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, अशोक रावत, दीपक असवाल, ताजबर सिंह, संजीव जुयाल, मनीष, मनदीप आदि मौजूद रहे।