ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने बांटे मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड मुख्यालय द्वारीखाल में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिए ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से संबंधित दवाई वितरित की। यह सामग्री हंस कल्चर सेंटर नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कोविड-19 से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने पर करूणामई माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम के लिए हंस कल्चर सेंटर नई दिल्ली द्वारा दवाई एवं अन्य सामग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य लगातार अच्छा कार्य कर रहे है। जो सामग्री उन्हें दी गई है उसे आम जन मानस तक पहुंचाते हुए लोगों को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करें। हमें कोविड-19 को हर हालत में हराना है। सभी के सहयोग से हम इस महामारी में हरा पायेगें। प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि 3 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडाखाल, डाडामंडी, 4 जून को पंचायत भवन गुमखाल, पंचायत भवन चमोलीसैंण, पंचायत भवन उतिण्डा, स्वास्थ्य केंद्र किनसुर, 5 जून को स्वास्थ्य केंद्र देवीखेत, जसपुर चिकित्सालय, 6 जून को राईर्का सिलोगी, जाखणीखाल पंचायत भवन में कोविड-19 से संबंधित सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज, चिकित्साधिकारी द्वारीखाल प्रीति गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह, कीरत रावत, राजमोहन सिंह, कल्पना देवी, विनीता देवी, प्रधान भलगांव, सतीश चंद्र, विजय सिंह कलोडी, श्रीमती कंचन देवी ग्वीन बड़ा, आशाकार्यकत्री सुलोचना देवी, कांती देवी, मनोरमा देवी, सुषमा देवी, निर्मला देवी, संतोषी देवी, देवकी देवी, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, सामाजिक कार्यकर्ता बालेंदु नेगी, संजीव जुयाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सिंह बिष्ट ने किया।