कोटद्वार-पौड़ी

ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने ली गरीब विद्यार्थियों के पढ़ाई की जिम्मेदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
द्वारीखाल विकासखंड की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा विभिन्न निर्देश दिये गये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कक्षा 9 से 12वीं तक के गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च स्वयं वहन करने की भी घोषणा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को कोविड वैक्सीनेशन के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग चैलूसैंण ने 108 एंबुलेंस की मांग की। बैठक में जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 11 बकरीपालन, 3 पोल्ट्री फॉर्म, एक घोड़ा खरीदने के लिए ऋण दिया गया। 
ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बताया कि क्षेत्र में पांच हैंडपंप स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें देवीखाल बाजार, रिंगालपानी बाजार, नौगढ़तोक, डाबर, सौड व कठुड़बड़ा में लगाया जाएगा। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को उक्त स्थानों पर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से केंद्रों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है और प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत खरीक, जमेली, कांडाखाल व पुल्यासू में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। चैलूसैंण में 131 कार्ड धारकों के राशनकार्ड ऑनलाइन न होने पर ब्लाक प्रमुख ने जिला पूर्ति अधिकारी को कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को भैरवगढ़ी पंपिंग पेयजल योजना से सेवित गांवों में नियमित पेयजल आपूर्ति करने को निर्देशित किया। लघु सिंचाई विभाग की चर्चा के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत घंडालू व ग्वीन बड़ा में नहरों की मरम्मत के लिए विभाग से 3.89 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। डेयरी विकास विभाग के दुग्ध पर्यवेक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए चैलूसैण-देवीखेत-सिलोगी मोटर मार्ग पर स्थित विभिन्न गांवों से दूध एकत्रीकरण की व्यवस्था की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि विधवा पेंशन में 1432, विधवा पेंशन में 822, दिव्यांग पेशन में 390, किसान पेंशन में 320, दिव्यांग भरण पोषण में 26 आवेदन स्वीकृत किये गये है। उरेडा विभाग द्वारा बताया कि विकासखंड में 341 सौर ऊर्जा स्वीकृत किये गये है। इस मौके पर बीडीओ आतिया परवेज, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत, राजमोहन सिंह रावत, कीरत सिंह, यशपाल सिंह, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कुलदीप बिष्ट, एडीओ पंचायत सज्जन सिंह रावत, मनमोहन सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *