ब्लॉक प्रमुख ने किया आपदा ग्रस्त गलाती,रमतोली का दौरा
पिथौरागढ़। सीमांत में हुई भारी बारिश के बाद गलाती गाड़ के उफान में आने से ग्राम सभा गलाती ओर रमतोली में कुदरत ने भारी तबाही मचाई है। आज ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने प्रशासन के नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट तथा राजस्व निरीक्षक हुकुम सिंह धामी के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्र धामी गांव रमतोली का निरीक्षण किया ग्रामीणों से मुलाकात कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने कहा कि गलाती गाड़ के उफान में आने से धामी गांव की 800 से अधिक की आबादी के साथ ही पूरी ग्राम सभा के ग्रामीण सात पैदल पुल बह जाने से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की 50 नाली से ज्यादा कृषि भूमि बर्बाद हुई है आज इन दुर्गम क्षेत्रों का आपदा की क्षति का निरीक्षण किया गया है शासन स्तर की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि आपदा से हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है जल्दी ही ग्रामीणों को राहत दी जाएगी इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य देवराज बिष्ट सरपंच प्रेम सिंह नव युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रेम सिंह धामी पूर्व पंचायत सदस्य पूरन सिंह धामी नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट राजस्व उपनिरीक्षक हुकुम सिंह धामी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।