रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा न कोई दान दूजा
स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालते हुए आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। वहीं, विद्यार्थियों ने भी जीवन में रक्तदान अवश्य करने का संकल्प लिया। कहा कि धरती पर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
शनिवार को आर्यकन्या इंटर कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयं सेवियों ने नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग से होते हुए वापस विद्यालय परिसर तक रैली निकाली। छात्राओं ने आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करने की अपील की। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने छात्राओ को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि रक्तदान से हम दूसरों को जीवन देने के साथ ही स्वयं को स्वच्छ रख सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल, विमल तड़ियाल, पुष्पा रावत, रिंकी डबराल, सुरेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं, गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल के स्वयं सेवियों ने जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीणों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रमा तोमर, संतोष रावत, शशि भूषण अमोली आदि मौजूद रहे।