घर के बाहर आंगन में मिला युवक का खून लथपथ शव
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर का मामला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर वार्ड में एक युवक का घर के आंगन में खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। युवक के गले के साथ ही हाथों की नसें कटी हुई थी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मामले में शाम तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। प्रथम दृष्ट्या पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।
उपनिरीक्षक दीपक पुरोहित ने बताया कि सोमवार सुबह बलभद्रपुर वार्ड में एक युवक का शव आंगन में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा एक घर में कमरे से लेकर मकान के बाहर तक खून गिरा था। मकान के बाहर चहारदीवारी के पास शव पड़ा था। उसके दोनों हथेलियों की नसें कटीं मिलीं और गले पर भी कट के निशान थे। पूछताछ करने पर पड़ोसी ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे घर से बाहर निकले तो उसने संदीप कुमार ढौंडियाल (40 वर्ष) पुत्र स्व. जगतराम ढौंडियाल को आंगन में गिरा देखा। अनहोनी की आशंका पर जब मौके पर पहुंचे तो खून देखकर घबरा गया और 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों ने बताया कि संदीप घरों में बिजली फिटिंग का काम करता था। वह इस मकान में अकेले रहता था। उसकी शादी नहीं थी। मौके से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाईट नोट भी बरामद नहीं हुआ है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से खून से सना चाकू मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।