बीएमसीसी कोट ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

Spread the love

नई टिहरी : घनसाली के अखोड़ी में सोमवार को विनोद मेमोरियल क्रिकेट क्लब कोट की ओर से धीरजमणि नैथानी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में बीएमसीसी की टीम विजेता और गमनी 11 की टीम उपविजेता रही। राइंका अखोड़ी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीएमसीसी कोट और गमनी 11 के बीच खेला गया। जिसमें कोट ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विवेकानंद को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट तथा कोट टीम के कप्तान अजय नैथानी को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। जबकि एनएनसीसी चौनारा को सबसे अनुशासित टीम का खिताब दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिपंस अखोड़ी रघुवीर सजवाण ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन को विनोद मेमोरियल क्रिकेट क्लब को शुभकामनाएं दी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *