उत्तराखंड

मेहूंवाला में बोर्ड परीक्षा की टॉपर छात्राओं एवं शिक्षकों को नवाजा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली होनहार छात्राओं का शनिवार को मेहूंवाला पंचायतघर में सम्मान किया गया। उनके शिक्षकों को भी नवाजा गया।शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता मुरसलीन अली ने बताया कि जीआईसी मेंहूवाला की 25 एवं दून सिटी मांटेसरी मेंहूवाला की पांच छात्राओं को शील्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। राज्य में 21 वां व जिले में पांचवां स्थान हासिल करने वाली दसवीं की छात्रा सुमैय्या को भी नवाजा। राइंका के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह पंवार, सहायक अध्यापक सुभाष झलड़ियाल, दून सिटी मॉन्टेन्सरी स्कूल मेहूंवाला की उपप्रधाचार्य अन्नू पुशोला, न्यू दून वैली स्कूल मेहुंवाला के अध्यापक सोहेल राव को भी सम्मानित किया गया। मुरसलीम ने कहा कि मेहनत के दम पर हर चुनौती को पार कर सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने सभी बेटियों को बधाई दी। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आशिक ने किया। इस दौरान वहदूद हसन, सैफ अली, मंसूर अली समेत छात्राओं के परिजन मौजूद रहे।
इन्हें किया सम्मानित
12वीं : उजमा, रिशाना परवीन, चांदनी, राकिबा परवीन, नगमा, फिजा, तनिशा, बुशरा जहां, आरजू, जैनब अंसारी
10वीं : सुमैय्या, महक, नबिया, सना, सादिया, नेहा, मन्तशा, सालिहा, नरगिस, हिना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!