जिले में 109 परीक्षा केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षा
हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर शनिवार को भीमताल विकास भवन में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक की। बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीईओ ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 11,269 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 10,890 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए विभाग की ओर से 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत ने कहा कि जल्द बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से परीक्षा को लेकर पूर्ण तैयारी समय से पूरी करने को कहा।