बोर्ड परीक्षाएं सिर पर और पढ़ाई में खलल डाल रही बिजली कटौती
-अघोषित व अनियमित बिजली कटौती से छात्रों के साथ ही अभिभावक भी परेशान
-अभिभावक शिक्षक संघ ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से की कटौती रोकने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ऊर्जा निगम की अघोषित व अनियमित बिजली कटौती रुकने का नाम नहीं ले रही है। आगामी 28 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती छात्रों की पढ़ाई में खलल डाल रही है। जिससे छात्रों व उनके अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संघ ने विद्युत वितरण उपखंड कोटद्वार के अधिशासी अभियंता को पत्र सौंप जल्द से जल्द बिजली कटौती रोकने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है।
आदर्श विद्यालय राइंकॉ कोटद्वार के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि 28 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राएं लगातार पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से रोज हो रही बिजली कटौती के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम कई घंटों तक बिजली कटौती कर रहा है। कहा कि इस बिजली कटौती का असर छात्रों के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ सकता है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली कटौती को रोकने की मांग उठाई है।