बोर्ड परीक्षा कल से, परीक्षा केन्द्रों को कराया सैनेटाईज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। रविवार से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अवशेष प्रश्न पत्रों की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को खिर्सू, पोखड़ा, एकेश्वर, कल्जीखाल, कोट, पाबौं, बीरौंखाल, जयहरीखाल, नैनीडांडा आदि विकासखण्डों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों को सैनेटाईज कराया गया।
आगामी 22, 23 एवं 24 जून 2020 को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अवशेष प्रश्न पत्रों की बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के मध्येनजर जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत परीक्षा से पूर्व समस्त परीक्षा केन्द्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को 20 एवं 21 जून 2020 को समस्त परीक्षा केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सैनिटाईजेशन करवाते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को खिर्सू, पोखड़ा, एकेश्वर, कल्जीखाल, कोट, पाबौं, बीरौंखाल, जयहरीखाल, नैनीडांडा आदि विकासखण्डों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा से पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य की उपस्थिति में सैनिटाईज किया गया।