बोट संचालकों ने गंगा दशहरे पर मां गंगा की पूजा की
नई टिहरी। कोटी कालोनी में श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति के साथ मिलकर नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना की। इस मौके पर जल्द ही कोविड-19 महामारी खत्म होने की कामना करते हुये। बोट संचालकों के बेहतर कारोबार की कामना की। पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने पूजा में शामिल होते हुये कहा कि बोट संचालन का कारोबार बीते सवा साल से कोरोना के चलते ठप पड़ा है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज गंगा दशहरे में कोटी में मां गंगा की पूजा अर्चना कर महामारी से निजात दिलाने की कामना करते हुये बोट संचालकों के कारोबार जल्द शुरू करने की कामना भी की। बोर्ड व्यवसायियों ने मां गंगा से जल्द ही बोट संचालन कारोबार शुरू होने की कामना की है। गंगा दशहरे के उपलक्ष में संपूर्ण विश्व में जल्दी इस भयावह महामारी के खात्मे के लिए पूजा अर्चना की है। पूजा अर्चना में बोट यूनियन के अध्यक्ष लखबीर चौहान, उपाध्यक्ष गब्बर पंवार, कोषाध्यक्ष अजय बहुगुणा, जयपाल रावत, प्रमोद, सुरेश, मनीष रावत, साजन चौहान, साहिल आदि शामिल रहे।