गणतंत्र परेड में शामिल एनसीसी कैडेट बॉर्बी ंसह को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट बॉबी सिंह को प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कैडेट बॉबी बिष्ट गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में उत्तराखंड निदेशालय देहरादून का प्रतिनिधित्व कर वापस लौटे है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कैडेट्स का मार्गदर्शन कर आगामी शिविर में ऐसी लगन और मेहनत के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की। महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि कोविड की विषम परिस्थिति में इस बार चयन प्रक्रिया बहुत कठिन थी। जिसमें महाविद्यालय से कैडेट बॉबी सिंह का चयन हुआ। कैडेट बाबी सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर में प्रतिभाग किया था। डॉ. तनु मित्तल ने सभी कैडेट को मेहनत और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेट बॉबी सिंह ने बताया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिल्ली से वापसी के बाद महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा सभी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कैडेट बॉबी सिंह ने दिल्ली आरडीसी 2021 के अपने अनुभव को साझा किया। कैडेट बॉबी ने बताया कि कैंप के दौरान सभी कैडेट को पीएम हाउस की विजिट भी कराई गई। इस मौके पर डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. प्रीति रानी, डॉ. योगिता, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. अर्चना रानी, कैडेट आशीष नेगी आदि मौजूद थे।