तरसाली में हुई घटना के चार मृतकों के शव गुजरात भेजे
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर तरसाली में टूटी पहाड़ी के नीचे दबकर पांच लोगों की मौत के बाद उनके शवों को गुजरात भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों की मौजूद्गी में दो एम्बुलेंसों में शवों को गुजरात भेजा गया। 11 अगस्त की सांय करीब 4रू10 बजे केदारनाथ हाईवे पर तरसाली में भारी भरकम चट्टान टूटने गई जिससे यहां गुजर रही एक कार चपेट में आ गई। बड़ी मात्रा में मलबे को पहले दिन नहीं हटाया गया जबकि दूसरे दिन युद्घस्तर पर किए गए कार्य के बाद मलबे में कार और उसमें पांच लोग दबकर मृत पाए गए। इनमें चालक हरिद्वार का रहने वाला था जबकि चार लोग गुजरात के थे। प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन द्वारा सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से पीएम के बाद चार शव गुजरात भेज दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि चार शवों को रविवार गुजरात भेज दिया गया है। जबकि एक शव हरिद्वार भेजा गया है। पहले सभी शवों को हेलीकप्टर से भेजने की योजना थी किंतु मौसम खराब होने के कारण हेलीकप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिससे एम्बुलेंस की मदद से शवों को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय से गुजरात के लिए भेजा गया।