नौगांवखाल और पाटीसैंण में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए आज बुक करें स्लॉट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एकेश्वर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार सांय 6 बजे से उक्त वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए साइड को खोला जायेगा।
ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 21 जून को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नौगांवखाल में 300 डोज कोविड वैक्सीन 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को लगाई जानी है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण में भी 150 डोज कोविड वैक्सीन 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी। इसके अलावा कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगे हुए 84 दिन हो चुके लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य है। कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निर्धारित स्लॉट के अनुसार वैक्सीनेशन से पूर्व टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी होगा। इसके बाद ही लोग अपना कोविड वैक्सीनेशन करा सकते हैं। बिना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं करा सकता है। उन्होंने बताया कि सोमवार 21 जून को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नौगांवखाल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण में कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए रविवार सांय 6 बजे 18 से 45 वर्ष तक के नागरिकों के लिए ऑनलाइन साइड स्लॉट बुकिंग के लिए खोल दी जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से रविवार सांय 6 बजे से अपना स्लॉट बुकिंग कराने की अपील की है।