भूमि पूजन में नहीं जाएंगे राजनाथ सिंह, मोहन भागवत कल पहुंचेंगे

Spread the love

लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन तथा शिला पूजन कार्यक्रम फाइनल हो गया है। कोरोनावायरस के चलते रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अयोध्या नहीं जाएंगे। पहले उनका लखनऊ आने का कार्यक्रम था, जिसे रद कर दिया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह ने यह जानकारी दी। वहीं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत सरकार्यवाह भइया जी जोशी मंगलवार को लखनऊ आएंगे और शाम को अयोध्या रवाना होंगे। भाजपा युवा नेता नीरज सघ्ंिंह ने सोमवार शाम को बताया कि रक्षा मंत्री अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में नहीं शामघ्लि होंगे। नीरज सघ्ंिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले भूमि भूजन में बहुत सारे वीवीआइपी शामघ्लि हो रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण भीड़ ज्घ्यादा न होने पाए इसलिए रक्षा मंत्री ने अयोध्या जाने का कार्यक्रम रद कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह तथा यूपी भाजपा के कई नेताओं के संक्रमण की चपेट में आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत सरकार्यवाह भइया जी जोशी समेत संघ के प्रचारक अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में शामघ्लि होंगे। संघ के दोनों शीर्ष पदाधिकारी मंगलवार सुबह लखनऊ आएंगे और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रुकेंगे। यहां वह संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और शाम को सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती को पांच अगस्त को रामनगरी अयोध्या में भूमि पूजन में शामिल होने का निमंत्रण मिल गया है। इसके बाद भी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भूमि पूजन में शामिल नहीं होंगी। 61 वर्षीया उमा भारती भूमि पूजन के समय अयोध्या में सरयू नदी के तट पर रहेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज ट्विटर पर अपनी योजना साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *