विद्यार्थियों को बांटे जूते, मास्क व कंबल
उत्तराखंड मानव सेवा समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: उत्तराखंड मानव सेवा समिति की ओर से लैंसडौन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इँटर कॉलेज कमंदा में पढ़ने वाले बच्चों को जूते, मास्क, कंबल व तिरपाल वितरित किए गए। इस दोरान समिति ने अन्य संस्थाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की अपील की।
उत्तराखंड मानव सेवा समिति की ओर से लासंर फुटवियर द्वारका दिल्ली के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष पूर्व भविष्य निधि आयुक्त, भारत सरकार (सेवानिवृत्त) वीएन शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कहा कि समाज के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। विद्यालय की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों को लगातार कंबल, मास्क व जूते बांटे जा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत राम, राकेश मोहन रावत, तेजपाल सुंद्रियाल, सतेंद्र रावत, महेश चंद्र जोशी, सुधीर अधिकारी, ज्योति आदि मौजूद रहे।